Nagpur News: घर में रखी गठरी में मिले घातक हथियार , पुलिस ने माल सहित दबोचा
- गिरफ्तार आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
- एक हत्याकांड में लिप्त होने की भी चर्चा
- आरोपी को गिरफ्तार कर किया मामला दर्ज
Nagpur News क्राइम ब्रांच की टीम ने गिट्टीखदान इलाके में एक मकान पर छापा मारकर कई घातक शस्त्र और हथियार जब्त किए हैं। इस मामले में आरोपी आकाश राजू हातागडे (36), विश्वास नगर, राजाराम डेयरी के पास, गिट्टीखदान निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर की अलमारी से 32 बोर की ऑटोमेटिक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक तलवार और खुकरी सहित करीब 25 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया है। यूनिट-1 ने आरोपी को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया और गिट्टीखदान पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर है : पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को यूनिट-1 ने गुप्त सूचना मिली कि, आरोपी आकाश ने घर में हथियार छिपा रखे हैं। दस्ते ने वरिष्ठों को सूचना देकर दोपहर करीब 3.30 बजे छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को अलमारी में कपड़ों के गठ्ठों के बीच एक गठरी में उक्त घातक शस्त्र और हथियार मिले। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक हत्याकांड में लिप्त होने की भी चर्चा थी। आरोपी आकाश से अब गिट्टीखदान पुलिस पूछताछ करेगी कि, उसने इतने सारे शस्त्र और हथियार क्यों छिपाकर रखे थे। पिस्टल व अन्य शस्त्र कहां और किससे खरीदे। घर में हथियार छिपाकर रखने के पीछे उसका क्या मकसद था।
इन्होंने की कार्रवाई : वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट-1 के दस्ते के पुलिस निरीक्षक सुहास चौधरी के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन भोंडे, हवलदार मनोज टेकाम, प्रीतम यादव, हेमंत लोणारे, सुशांत सोलंके, सुनीत गुजर, रवि अहीर, शंकर कांबले, शरद चांभारे, रितेश तुमडाम, नितीन वासनिक, योगेश वासनिक, नायब सिपाही योगेश सातपुते, सिपाही रवींद्र राऊत, कुणाल गेडाम, स्वप्निल खोड़के, महिला पुलिस सिपाही अनूप व प्रतिभा व चालक सिपाही मंगेश, नितीन व हवलदार रवींद्र खेडेकर, योगेश सेलुकर ने कार्रवाई की।
Created On :   30 Oct 2024 2:36 PM IST