दुर्घटना: नोएडा में चलती स्कूटी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-121 में एफएनजी रोड के पास एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। चालक में कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखे चंद मिनट में स्कूटी जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की मदद से आग को बुझाया। दरअसल, एफएनजी रोड पर सेक्टर-121 के पास एक स्कूटी में आग लग गई। आग लगने के बाद स्कूटी सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्कूटी सड़क किनारे फुटपाथ से टकराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में स्कूटी सवार बच गया।
बताया जाता है कि इमरान खान गाजियाबाद से सोरखा सेक्टर-115 से जा रहे थे। लोगों ने बताया कि उनकी स्कूटी से काफी तेल रिस रहा था। घर्षण पैदा होने की वजह से चिंगारी निकली और आग लग गई। तेल की वजह से आग इतनी तेज थी की पूरी स्कूटी धू-धूकर जल गई। इस दौरान स्कूटी की रफ्तार तेज थी। आग लगते ही इमरान ने ब्रेक लगा दिया और स्कूटी से कूद गए। इस दौरान स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। आग से स्कूटी पूरी तरह से जल गई। इमरान पूरी तरह से सुरक्षित है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2023 5:55 PM IST