मुजफ्फरनगर में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार
एएसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी। एएसपी ने कहा कि, जांच के दौरान पाया गया कि मृतक संदीप त्यागी और आरोपी चचेरे भाई निकुंज उर्फ मनोहर के परिवार के साथ पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर चचेरे भाई ने घटना को अंजाम दिया।
एएसपी ने कहा कि आरोपी निकुंज ने अपराध कबूल किया है कि मृतक संदीप त्यागी उसके पिता और माता को परेशान करते थे। वर्ष 2009, 2010, 2014 में घर में घुसकर आरोपियों ने उसके माता-पिता के साथ मारपीट की थी। उसने बदला लेने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पहले शराब का सेवन किया और बाद में रात के समय बलकटी से संदीप की गर्दन काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने घर जाकर अपनी मां को आप-बीती सुनाई। मां ने हत्या में प्रयुक्त बलकटी को धोकर गांव के तालाब में फेंक दिया। इसके बाद मां इंदु त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बलकटी को बरामद किया गया है।
एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मंसूरपुर थाने में हत्या की धाराओं और सबूत मिटाने की धाराओं के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोपी निकुंज और इंदु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jun 2023 3:54 PM IST