लूट: बिहार में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट

बिहार में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक और लूट की घटना सामने आई

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार के भोजपुर जिले में एक बैंक से करीब 16 लाख रुपए लूट को लेकर पुलिस अभी लुटेरों को पकड़ने की कवायद में जुटी ही थी कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक और लूट की घटना सामने आ गई। यहां निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय से अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की देर रात करीब 38 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद अहले सुबह जिले के पुलिस कप्तान के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पूछे जाने पर सहायक पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

अभी तक जो पीरिस्थितियां सामने आई हैं, उससे यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही पूरे कांड का पर्दाफाश किया जाएगा। इधर, बताया जाता है कि पुलिस कंपनी के कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले बुधवार को पांच लुटेरों ने आरा के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 16 लाख रुपए लूट लिए थे।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Dec 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story