सतना: चांदी के नकली सिक्के थमाकर आभूषण व्यापारी से 4 लाख की ठगी
- चांदी के नकली सिक्के थमाकर आभूषण व्यापारी से 4 लाख की ठगी
- बिरसिंहपुर मार्केट में जालसाज दम्पति का कारनामा, जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, सतना। कम कीमत पर मिल रहे लाखों के चांदी के सिक्कों का लालच बिरसिंहपुर के एक आभूषण व्यापारी को भारी पड़ गया। दम्पति बनकर पहुंचे अधेड़ उम्र के पुरुष और महिला ने उसे 4 लाख से ज्यादा की चपत लगा दी। यह सनसनीखेज मामला सामने आने पर सभापुर पुलिस ने जालसाजी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक-6 में रहने वाले विश्वनाथ प्रसाद पुत्र स्वर्गीय कमला प्रसाद अग्रवाल 67 वर्ष, बीते 28 मार्च की दोपहर को तकरीबन ढाई बजे गल्ला मंडी स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी 55 वर्षीय अधेड़ और एक महिला उनकी दुकान पर आए। अधेड़ ने अपना परिचय अरूण तिवारी निवासी शुकवाह के रूप में कराते हुए महिला को पत्नी बताया, जिसने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
यह भी पढ़े -मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया व्यापारी के बेटे के अपहरण और हत्या का मास्टरमाइंड
ऐसे बिछाया जाल ---
उक्त दम्पति ने एक बड़े थैले में चांदी के सिक्के दिखाते हुए बेचने की बात कही, तो आभूषण व्यापारी ने उनकी तौल कराई, तो कुल वजन 4 किलो 883 ग्राम और कीमत 3 लाख 41 हजार 810 रुपए निकली। दाम तय होने पर दम्पति ने सिक्कों के बदले आभूषण खरीदने की इच्छा जताई, जिस पर व्यापारी ने फौरन अलग-अलग डिजाइन के गहने दिखाए, तो दोनों लोगों ने सोने का एक हार व 2 चेन पसंद कर ली, जिनका वजन 44.230 ग्राम और कीमत 3 लाख 9 हजार 610 रुपए बनी। इसके अलावा दम्पति ने 20 हजार नकद भी ले लिए। शेष 12 हजार 200 रुपए का हिसाब अगले दिन करने की बात कहकर दोनों लोग दुकान से निकल गए। ठग दम्पति ने इतनी हड़बड़ी दिखाई कि सौदे से पहले सिक्कों का परीक्षण कराने की मंशा व्यापारी ने टाल दी।
यह भी पढ़े -दम्पति की हत्या का खुलासा, पैसों के विवाद में युवक ने पहले पति, फिर पत्नी को उतारा मौत के घाट
तब मचा हडक़ंप ---
दम्पति के जाने के बाद आभूषण व्यापारी विश्वनाथ अग्रवाल ने चांदी के तथाकथित सिक्कों की जांच कराई तो सभी नकली निकले। यह जानकर व्यापारी के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत परिजनों को अवगत कराया और दुकान में रखे आभूषणों की फिर से मुआयना किया तो काउंटर से 80 हजार की एक और चेन गायब होने की बात पता चली, जिसको मिलाकर ठगी की रकम 4 लाख 10 हजार पहुंच गई। व्यापारी ने रात में ही थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई तो पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ठग दम्पति की तलाश शुरू कर दी।
तीसरी आंख में कैद हुए चेहरे ---
पीडि़त व्यवसायी की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें ठगी करने वाले पुरुष और महिला की रिकार्डिंग कैद है। हालांकि महिला ने सिर पर घूंघट करने के साथ मास्क भी लगा रखा था, ऐसे में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था, मगर पुरुष का चेहरा साफ नजर आ रहा था। पुलिस ने कैमरे की रिकार्डिंग जब्त करने के अलावा उसके द्वारा बताए गए नाम की तस्दीक शुकवाह गांव में की तो ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। आरोपी ने नाम-पते के साथ मोबाइल नम्बर 9229479012 भी दिया था, जो कि गलत निकला। बहरहाल पुलिस ने सरगर्मी से ठगों की तलाश शुरू कर दी है, तो वहीं इस वारदात से नगर के व्यापारियों में हडक़ंप मच गया है।
Created On :   30 March 2024 9:50 AM IST