गुरुग्राम : शराब की दुकान में आग, 4-5 करोड़ रुपये की विदेशी लीकर हुई खाक
सेक्टर-29 फायर स्टेशन के फायरमैन जसबीर ने कहा कि जब हम मौके पर पहुंचे तो द लिकर फोर्ट नाम की शराब की दुकान से सुबह के समय आग निकलना शुरू हो चुकी थी। दमकल की गाड़िय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया, तब तक दुकान में 4 से 5 करोड़ रुपये की विदेशी शराब का स्टॉक जल चुका था।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की सात गाड़ियों मौके पर पहुंची थी। दमकल टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग लगने का सबसे संभावित कारण माना जा रहा है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2023 6:03 PM IST