Gadchiroli News: गड़चिरोली के पास दो वाहनों समेत 12 लाख रुपए की शराब जब्त
- पुलिस के अपराध शाखा ने की कार्रवाई
- गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबोचा
- चंद्रपुर व गोंदिया जिले से छिपे मार्ग से कर रहे थे तस्करी
Gadchiroli News आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान प्रक्रिया काे प्रभावित करने के लिए अनेक शराब विक्रेता चंद्रपुर व गोंदिया जिले के माध्यम से शराब तस्करी कर रहे थे। शराब के माध्यम से मतदाताओं को लुभाकर उनसे अपने मनचाहे उम्मीदवार को चुनने का प्रयास किया जा रहा है। इसीके तहत गड़चिरोली जिला पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी व कर्मियों द्वारा कार्रवाई करते हुए चंद्रपुर व गोंदिया जिले से छिपे मार्ग से तस्करी करनेवाले 2 चौपहिया वाहनों समेत 12 लाख 5 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई मंगलवार, 12 नवंबर को गड़चिरोली शहर के गोकुलनगर परिसर में की गई।
आरोपियों के नाम गड़चिरोली शहर के गोकुलनगर निवासी आकाश भाऊराव भरडकर, नागपुर जिले के उमरेड तहसील के उंदरी निवासी रोशन हरिदास लोखंडे, एटापल्ली निवासी मनोज मुजुमदार व कसनसूर निवासी कृष्णा मुजुमदार है। दोनों आरोपियों पर गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली अपराधा शाखा को मिली गोपनीय जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली शहर के गोकुलनगर परिसर के अवैध शराब विक्रेता आकाश भरडकर व उनका साथी रोशन लोखंडे द्वारा चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी मार्ग से अवैध देशी व विदेशी शराब की तस्करी कर यह अवैध शराब मनोज मुजुमदार व कृष्णा मुजुमदार को सौंपने की जानकारी प्राप्त हुई थी।
इस जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराधा शाखा के पथक द्वारा जाल बिछाकर गड़चिरोली शहर के पोरड्डीवार इंजीनियरिंग कॉलेज बोदली परिसर में दोनों चौपहिया वाहनों की जांच कर देशी व विदेशी शराब समेत 12 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय अपराधा शाखा ने 130 देशी शराब के बॉक्स व दो वाहनों को जब्त किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक एम.रमेश के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल आव्हाड के नेतृत्व में पुलिस अमलदार प्रशांत गरफडे, नामदेव भटारकर, दीपक लोणारे ने की है।
Created On :   13 Nov 2024 4:17 PM IST