क्राइम: ग्राहक बनकर आए ठगों ने पार कर दिए डेढ़ लाख के गहने

ग्राहक बनकर आए ठगों ने पार कर दिए डेढ़ लाख के गहने
  • कोलगवां थाना अंतर्गत आने वाले सिंधी कैम्प की घटना
  • दो बदमाशों ने सराफा दुकानदार को बातों में फंसाकर डेढ़ लाख से ज्यादा के आभूषण चुराए
  • लॉकेट और कान के झुमके समेत 22 ग्राम से ज्यादा का था सोना

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प में ग्राहक बनकर पहुंचे दो बदमाशों ने सराफा दुकानदार को बातों में फंसाकर डेढ़ लाख से ज्यादा के आभूषण पार कर दिए। पुलिस को दी गई शिकायत में व्यापारी खीमनदास सोनी ने बताया कि हमेशा की तरह शनिवार दोपहर को जब वह दुकान पर बैठे थे, तभी पल्सर बाइक से दो युवक आए और चांदी की पायल खरीदने की इच्छा जताई, लिहाजा उन्होंने काउंटर से अलग-अलग डिजाइन की पायल दिखाई, जिसमें से एक जोड़ी पसंद कर युवकों ने 15 सौ रुपए का भुगतान भी कर दिया, इसके बाद दोनों लोग सोने के आभूषण देखने और मोलभाव करने लगे।

तब मचा हडक़म्प

लगभग आधे घंटे तक दुकान में रहने के बाद दोनों युवक चले गए, तो खीमनदास सभी आभूषण वापस रखने लगे, तब पता चला कि जिस डिब्बे में लॉकेट और कान के झुमके समेत 22 ग्राम से ज्यादा का सोना था, वह गायब है। यह बात पता चलते ही व्यापारी सकते में आ गया और अड़ोस-पड़ोस के लोगों को जानकारी देते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, मगर कुछ पता नहीं चला।

ऐसे में पीडि़त ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करा दी। वारदात सामने आने पर जांच में जुटी पुलिस ने जब सिंधी कैम्प में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो कई जगह बदमाश बाइक के साथ दिखे, मगर हेलमेट और गमछे के कारण पहचान नहीं हो पाई।

Created On :   19 May 2024 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story