तस्करी: फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा और चरस रखकर तस्करी करने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा और चरस रखकर तस्करी करने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार
फ्लिपकार्ट कंपनी के पैकेट को इस्तेमाल कर नशे के समान की डिलीवरी करते थे

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध तौर पर चरस और गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सामान की डिलीवरी करने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के पैकेट को इस्तेमाल कर नशे के समान की डिलीवरी करते थे।

आरोपी इंस्टीट्यूशनल एरिया के साथ-साथ बड़ी कंपनियों में लोगों को सामान सप्लाई करते थे। टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चिन्टू ठाकुर, बिन्टू उर्फ कालू, जय प्रकाश और वर्षा को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए लोगों से 20 किलो 390 ग्राम गांजा, 400 ग्राम चरस, घटना में इस्तेमाल एक कार, मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कंपनी के लिफाफे सहित अन्य सामान मिले हैं।

बरामद गांजा और चरस की अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच है। पुलिस के मुताबिक सभी अभियुक्त शातिर किस्म के तस्कर हैं। आरोपी वाट्सएप्प कॉल के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे और लोकेशन के आधार पर सप्लाई करते थे।

पुलिस से बचने के लिए शातिर फ्लिपकार्ट के लिफाफे खरीदकर नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे। इनकी सप्लाई दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा की कंपनियों और कई यूनिवर्सिटी में भी होने की बात सामने आई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2023 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story