बड़ा एक्शन: वन विभाग द्वारा शिकारियों पर की गई कार्यवाही

वन विभाग द्वारा शिकारियों पर की गई कार्यवाही
  • वन विभाग का शिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन
  • भवानीपुर गांव में पहुंचकर टीम ने दी दबिश
  • शिकारियों के घर से 26 किलो नीलगाय का कच्चा मांस बरामद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र धरमपुर में नीलगाय के शिकार होने की जानकारी वन परिक्षेत्राधिकारी धरमपुर को प्राप्त हुई जिस पर वन परिक्षेत्राधिकारी मनेाज सिंह बघेल द्वारा इसकी जानकारी वनमण्डलाधिकारी उत्तर वनमण्डल पन्ना गर्वित गंगवार एवं उपवनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज दिनेश गौर को दी गई। जिस पर प्राप्त निर्देशों के आधार पर रेंजर मनोज सिंह बघेल, उमंग खरे, नीरज गुप्ता, विकास मिश्रा, रामलखन शाक्य, रामसजीवन रैकवार, ऋषि कपूर सहित वनरक्षक मुरलीधर अहिरवार की टीम गठित कर रात्रि में ही शिकारी को मांस सहित पकडने की कार्यवाही की गई।

टीम द्वारा बगैर विलंब किये उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गांव भवानीपुर में पहुंचकर दबिश दी गई जिसमें आरोपी मुस्तफा वेहना पिता रफीक वेहना के घर से 26 किलो नीलगाय का कच्चा मांस, मांस तौलने का तराजू, बांट एवं चार धारदार हथियार पाये गये। जिसकी जप्ती की कार्यवाही की गई।

उपवनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज द्वारा मौके पर पहुंचकर पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वाड से सर्च करवाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रेंजर मनेाज सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शिकार के प्रकरण में अन्य जो आरोपी शामिल है उनकी तलाशी की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी उत्तर वनमण्डल पन्ना गर्वित गंगवार द्वारा वन अमले को पुरूस्कृत किए जाने की बात कही है।

Created On :   5 April 2024 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story