झारखंड: गिरिडीह और रामगढ़ में सड़क हादसों में पांच की मौत, तीन घायल
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गिरिडीह और रामगढ़ में मंगलवार को दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पहली घटना रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र में रांची-पटना रोड पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार दो युवकों दीनू हांसदा और नंदलाल मांझी की मौके पर ही हो गई।
थोड़ी देर बाद इसी जगह पर एक अन्य बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार की मौत हो गई। इधर, गिरिडीह से मिली खबर के मुताबिक डुमरी में मधुबन मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतकों में पटना की शोभा चटर्जी और अहमदाबाद की रेवा चटर्जी शामिल हैं। तीन अन्य लोग आशीष चटर्जी, डॉली चटर्जी और तानी चटर्जी बुरी तरह जख्मी है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Nov 2023 8:10 AM GMT