झारखंड: गिरिडीह में नवजात बच्ची को 1.40 लाख में बेचने वाली मां सहित पांच गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने नवजात बच्ची की खरीद-फरोख्त करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं हैं। गिरिडीह के सिहोडीह गांव की एक महिला गुड़िया देवी ने अपनी नवजात बच्ची का सौदा 1.40 लाख रुपये में किया था और उसे धनबाद के कतरास निवासी एक दंपति के हाथों बेच दिया था। बच्ची को बेचने के एवज में उसकी मां को तय राशि में से एक लाख दिये गए थे। बकाया राशि न मिलने पर उसने ही मामले का खुलासा किया।
हालांकि, इस वजह से उसे खुद जेल जाना पड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में कतरास थाना क्षेत्र के पचगढ़ी आकाशकिनारी निवासी बीरेंद्र कुमार झा, उनकी पत्नी रंजना झा, बच्ची को बेचने वाली गुड़िया देवी और स्वास्थ्य विभाग के लिए काम करने वाली दो सहिया कर्मी गुड़िया कुमारी व चंद्रवती देवी शामिल हैं। इस खरीद-फरोख्त मामले में शामिल रहने वाले एंबुलेंस चालक बोकारो निवासी दीपक कुमार उर्फ अमन आनंद के अलावा दलाल राजेश कुमार व राजेश बर्णवाल उर्फ गुड्डू पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2023 7:44 AM GMT