पुलिस की फुर्ती: पहले मोबाइल फोन और फिर पीछा करते आए पीड़ित से चैन, कड़ा भी लूटा, कोतवाली पुलिस ने 67 घंटों में लुटेरों को पकड़ा

पहले मोबाइल फोन और फिर पीछा करते आए पीड़ित से चैन, कड़ा भी लूटा, कोतवाली पुलिस ने 67 घंटों में लुटेरों को पकड़ा
  • पहले लूटेरों ने पीड़ित का मोबाइल फोन लूटा
  • फिर पीछा करते आने पर चैन, कड़ा भी लूटा
  • कोतवाली पुलिस ने 67 घंटों में लुटेरों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने से मोबाइल फोन लूटने के बाद लुटेरों ने पीछा करते आए युवक से चैन, कड़ा और 500 रुपए की लूट को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने 67 घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है। वहीं आरोपियोंं के पास से दो अन्य मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इन मोबाइल फोन के जरिए पुलिस अन्य वारदातों का भी खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

एसपी मनीष खत्री ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 15 जून की रात 11 बजे करीब पुलिस पेट्रोल पम्प के पास खड़े विजय कुमार कुल्हारा से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल फोन छीना था। पीडि़त लुटेरों का पीछा करते हुए पोआमा मार्ग तक पहुंच गया था। सुनसान और अंधेरी सडक़ होने का फायदा उठाकर लुटेरे पीडि़त युवक को धमकाकर सोने की चैन, सोने का कड़ा और पर्स में रखे 500 रुपए फिर लूट ले गए थे। सूचना मिलने पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

पीडि़त के बताए अनुसार आरोपियों की तलाशी के लिए कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी एसआई नरेश झारिया, ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, आदित्य रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का दल गठित किया गया था। 67 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अन्य वारदातों का पता लगाने रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम को 10 हजार रुपए से पुरुस्कृत किया जाएगा।

मुख्य आरोपी पर दो मामले पहले से दर्ज

एक युवक के साथ दो बार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इरफान पिता हसन अली (32) पातालेश्वर निवासी के खिलाफ पहले से ही मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी के साथ नाबालिग लूट की वारदात के दौरान साथ में मौजूद था। वहीं तीसरा आरोपी सौरभ सोनी पातालेश्वर निवासी के पास लूट का मोबाइल फोन मिला है।

मोबाइल फोन के मालिकों की तलाश

आरोपियों के पास से लूटे गए एक मोबाइल फोन के अलावा दो अन्य मोबाइल फोन भी मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि ये मोबाइल फोन भी अन्य वारदातों में लूटे गए हैं। हालांकि पुलिस इन मोबाइल फोन के मालिकों की जानकारी जुटा रही है।

Created On :   19 Jun 2024 9:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story