लूट की फर्जी रिपोर्ट: आपस में बांट लिए थे एक लाख, पैसे और बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आपस में बांट लिए थे एक लाख, पैसे और बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
  • लूट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई
  • आपस में बांट लिए थे एक लाख
  • दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सिवनी। अरी पुलिस ने एक लाख रुपए की लूट के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि लूट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई और आरोपियों ने आपस में पैसा बांट लिया था। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उगली के कनारी निवासी टुमेश अंबुले (24) ने गुरुवार की रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह लोन रिकवरी के एक लाख रुपए लेकर लौट रहा था तभी रैय्यतवाड़ी गांव के पास अज्ञात लोगों ने लूटकर फरार हो गए।

हाव भाव से खुल गया राज

पुलिस ने बताया कि टुमेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। टुमेश के असामान्य व्यवहार व अपने कथनों में विरोधाभास होने पर गहनता से पूछताछ की गई। इसके बाद टुमेश ने सब कुछ उगल दिया। उसने अपने ही गांव के रहने वाले दोस्त हितेश दौना (24) के साथ लूट की फर्जी कहानी तैयार की थी। रिकवरी के पैसों को आपस में बांट लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक लाख रुपए और बाइक क्रमांक एमपी 22 एमजी 4844 जब्त की है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

इस मामले के खुलासे में एसडीओपी ललित गठरे, थाना प्रभारी आशीष खोबरागड़े, प्रधान आरक्षक विजय बघेल, राजेश चौधरी, रोशन ठाकरे, आरक्षक अंकित देशमुख, पारस, चेतन, हेमन्त, जयन्त, दिनेश, पंचम और कमल शामिल रहे।

Created On :   8 Jun 2024 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story