पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता संजय मस्के ने पद का किया दुरुपयोग: छिंदवाड़ा के युवक ने भोपाल में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- मेरी पत्नी को गर्लफ्रेंड बनाकर अफसर ने दिलाए सरकारी काम के ठेके
- पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता मस्के ने पद का किया दुरुपयोग
- बालाघाट निवासी गर्लफ्रेंड को दिया करोड़ों का काम
- छिंदवाड़ा के युवक ने भोपाल में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के ने पद का दुरुपयोग किया है। सोमवार को छिंदवाड़ा निवासी विकास गुप्ता ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि मस्के ने बालाघाट निवासी उनकी पत्नी उर्वशी टेंबरे को गर्लफ्रेंड बनाया और मनमाने तरीके से सरकारी ठेके दिलवाए। विकास गुप्ता मूल रुप से मैकेनिक है और उर्वशी टेंबरे की गाड़ी ठीक होने के सिलसिले में दोनों के बीच सांजस्य बैठा और दोनों ने 2014 में लव मैरिज कर ली। विकास का आरोप है कि दोनों के बीच मस्के कारण तनाव पैदा हुआ और तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। तलाक नहीं हुआ, लेकिन मस्के ने उर्वशी काे ठेकेदारी दिलाने के लिए लाइसेंस बनवाया और मस्के ने उर्वशी को खूब सरकारी ठेके दिलवाने में पद का दुरुपयोग किया। गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने मस्के द्वारा पद का दुरुपयोग करने की शिकायक लोकायुक्त में भी की है। उर्वशी टेंबरे बालाघाट निवासी है और वह भोपाल के कोरल वुड में रह रही है, उन्होंने यूएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स नाम से कंपनी बनाई और संजय मस्के के जरिए नर्मदापुरम संभाग में करोड़ों रुपए के ठेके लिए, जिनकी गुणवत्ता कटघरे में है। उर्वशी को ठेकेदारी का अनुभव नहीं था, लेकिन मस्के ने ही इसमें मदद की। विकास गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उर्वशी और मस्के दोनों को सीहोर के क्रिसेंट वॉटर पार्क में मैंने देखा है, जिसके फोटो-वीडियो मेरे पास है।
कोर्ट में चल रहा तलाक का केस
विकास गुप्ता ने बताया कि उर्वशी को भोपाल में पढ़ने भेजा था, लेकिन वह संजय मस्के के साथ मिलकर ठेकेदार बन गई। उसकी हरकतों के कारण ही तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया है। संजय मस्के-उर्वशी जिस स्वीमिंग पूल में नहाए है उसे भी गंदा कर दिया है, इसलिए मैं भी उर्वशी के साथ नहीं रहूंगा।
इनका कहना
पीडब्ल्यूडी में ईएनसी केपीएस राणा ने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में आया है। पांच करोड़ से कम का काम तो कोई भी ले सकता है, वैसे ही उर्वशी को मिला है। उर्वशी के काम की गुणवत्ता की जांच अभी नहीं की है।
पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता संजय मस्के ने कहा कि मैं ठेकेदार के नाते उर्वशी को जानता हूं। फोटो-वीडियाे हैं, जो निजी मसला है। मैं उच्च पद पर न जा पाऊं, इसलिए मेरे विराेधियों ने यह सब किया है। विरोधियों के नाम तो नहीं बता पाऊंगा, लेकिन आप मेरा साथ दीजिए।
Created On :   13 Jan 2025 9:56 PM IST