जांच: दिल्ली की युवती से गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी इलाके में रेप, महिला-पुरुष मित्र के साथ गई थी स्कूटी सीखने

दिल्ली की युवती से गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी इलाके में रेप, महिला-पुरुष मित्र के साथ गई थी स्कूटी सीखने
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में 30 नवंबर की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली की रहने वाली युवती के साथ दो लोगों ने रेप किया है और फरार हो गए हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और जो तथ्य सामने आए हैं, उनमें कई ऐसे पहलू हैं, जो मामले को अलग-अलग एंगल की तरफ ले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की एक युवती के साथ 2 लोगों ने रेप किया है। अब तक जांच में सामने आई कहानी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली और दिल्ली की ही एक फैक्ट्री में अपनी महिला मित्र के साथ काम करने वाली एक महिला के साथ गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में रेप की वारदात हुई है।

पीड़िता की मित्र ने कुछ दिन पहले ही एक स्कूटी खरीदी थी, जिसे चलाने सीखने के लिए उसने अपने एक पुरुष मित्र को बुलाया था। तीनों 30 नवंबर की शाम को ट्रॉनिका सिटी के एक सुनसान इलाके में पहुंचे और यहां पर खाली रोड पर स्कूटी सीखना शुरू किया। थोड़ी देर में वहां बाइक सवार कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू की और फिर उसके साथ रेप किया। इस दौरान पीड़ित की महिला मित्र और पुरुष मित्र को कोई हानि नहीं पहुंचाई गई।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और एक स्केच तैयार करवाकर उसे दिखाए। जिसकी उसने पहचान की है। पुलिस को शक है कि यह पीड़िता की महिला मित्र के साथ आए पुरुष मित्र का जानने वाला है। इसी आधार पर पुलिस अन्य और आरोपियों का स्केच तैयार कर उनकी तलाश कर रही है। पुलिस को इस पूरे मामले में पीड़िता की महिला मित्र और पुरुष मित्र की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई है जो अलग-अलग जगह पर दबिश रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story