फ्रॉड: साइबर सेल ने 31 लाख से ज्यादा के फ्रॉड में पीड़ित को 27 लाख रुपये वापस दिलवाए
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी हो रही है। साइबर सेल पीड़ितों को लूटी गई रकम लौटाने का भी काम कर रहा है। इसी कड़ी में साइबर सेल ने एक व्यक्ति से 31 लाख से ज्यादा के फ्रॉड में उसके अकाउंट में 27 लाख रुपए वापस लौटाए हैं। बाकी रकम के लिए लगातार काम चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क में साइबर सेल के लिखे गए एक मुकदमे में पीड़ित के साथ टेलीग्राम के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट पर बड़ा लाभ होने का झांसा देकर 31,85,987 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। थाना नॉलेज पार्क साइबर हेल्प डेस्क व साइबर सेल ग्रेटर नोएडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 27 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए। शेष रकम को वापस करने की प्रक्रिया चल रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2023 3:36 PM IST