Chandrapur News: एलसीबी की टीम ने नाकाबंदी कर कुख्यात अपराधी को पिस्तौल और कारतूस के साथ पकड़ा

एलसीबी की टीम ने नाकाबंदी कर कुख्यात अपराधी को पिस्तौल और कारतूस के साथ पकड़ा
  • अवैध तरीके से शस्त्र रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाई मुहिम
  • गुप्त सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

Chandrapur News जिले में अवैध तरीके से शस्त्र रखने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा धरपकड़ की मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के चलते रिकार्ड आरोपी को एक पिस्टल तथा चार कारतूस के साथ एलसीबी की टीम ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय अपराध शाखा को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रिकार्ड आरोपी पडोली निवासी तिलकनगर, अमराई वार्ड घुग्घुस के पास पिस्टल व कारतूस है। जानकारी के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक भुरले व निंभोरकर ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पडोली पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई एसपी, डीवाईएसपी, पुलिस निरीक्षक कोंडावार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले, संतोष निंभोरकर, पीसी किशोर वैरागडे, नितेश महात्मे, दीपक डोंगरे, सतीश अवथरे, रजनीकांत पुठ्ठावार, संतोष येलपुलवार, गोपाल आतकुलवार, गाेपीनाथ नरोटे, दिनेश अराडे ने की।

जिलाधिकारी कार्यालय से चेक चुराकर ठेकेदार ने 29 लाख निकाल लिए : गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। छोटे काम करनेवाले एक ठेकेदार ने जिलाधिकारी कार्यालय से चेक चुराकर उसमें जाली हस्ताक्षर किए। इतना ही नहीं 29 लाख 78 हजार 400 रुपए विथड्राल भी कर दिए। मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय के संजय गांधी शाखा की तहसीलदार सीमा गजभिये की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने ए.आर.एंटरप्राइजेस के प्रोप्रायटर रेहान शेख पर 6 विविध धाराओं के तहत बुधवार देर रात मामला दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक, तहसीलदार गजभिये के पास 22 अप्रैल 2024 से अधीक्षक जिलाधिकारी कार्यालय चंद्रपुर का अतिरिक्त चार्ज था।

12 सितंबर 2024 के दरम्यान नजारत शाखा के राजस्व सहायक शिवाजी जाधव ने संबंधित खाते का आर्थिक व्यवहार का परीक्षण करने के लिए बैंक विवरण मांगकर उसकी पड़ताल की। तब बैंक विवरण पत्र में 31 अगस्त 2024 को ए.आर.एंटरप्राइजेस के खाते में चेक क्र.439890 के तहत 29 लाख 78 हजार 400 रुपए जमा होने की बात दिखी। चेक बुक की जांच करने पर इस क्रमांक का कोई भी चेक किसी भी प्रकार का पंजीयन नहीं दिखा। बैंक में जाकर जांच करने पर यह चेक ए.आर.एंटरप्राइजेस के खाते में जमा दिखा। इसका प्रो.प्रा.रेहान शेख होने की बात स्पष्ट होते ही इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी ने चेक चोरी कर उसमें 29 लाख 78 हजार400 रुपए अपने खाते में जमा करने की शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में छोटे काम करनेवाले ठेकेदार ए.आर.एंटरप्राइजेस के प्राे.प्रा.रेहान शेख पर कार्यालय से चेक चोरी कर उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर सरकार के साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत रामनगर पुलिस में दी गई।

Created On :   6 Dec 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story