सोशल मीडिया पर ऐलान के बाद कारोबारी की हत्या, अब नेक्स्ट टारगेट को 'धमकी'

सोशल मीडिया पर ऐलान के बाद कारोबारी की हत्या, अब नेक्स्ट टारगेट को धमकी

डिजिटल डेस्क, रांची। सोशल मीडिया पर धमकी भरा ऐलान करना और इसके बाद वारदात को अंजाम दे डालना। झारखंड में क्राइम का यह नया ट्रेंड डेवलप हो गया है। जमशेदपुर के सूरज यादव नामक एक वांटेड क्रिमिनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार की शाम अपने नेक्स्ट टारगेट को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया है। उसने 5 जुलाई को फेसबुक पर एक ऐसा ही पोस्ट लिखने के दो घंटे के भीतर जमीन कारोबारी अश्विनी कुमार की गोली मारकर हत्या दी थी। पुलिस उसकी तलाश में पिछले आठ दिनों से झारखंड से लेकर बंगाल तक रेड मार रही है।

इसी बीच उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है- नेक्स्ट कौन है? तैयार रहें, दोबारा धमाका होने वाला है...। दरअसल, अश्विनी की हत्या करने से पहले आरोपी ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लिखा था, आंख में खटकने वाले तैयार रहें, धमाका कभी भी हो सकता है। तकरीबन दो घंटे के बाद शेषनगर निवासी अश्विनी कुमार गोविंदपुर पहुंचे थे। वहां एसडी स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े उन्हें गोली मारी थी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

अब वारदात के आठवें दिन वॉन्टेड सूरज यादव ने फिर से धमकी जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। हालांकि, पुलिस ने इस हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन, मुख्य आरोपी सूरज यादव पकड़ से बाहर है। रांची में भी 5 जुलाई को अरगोड़ा चौक के पास कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर अपराधियों ने फायरिंग की। वह बुरी तरह जख्मी हो गए। इस वारदात के कुछ ही देर बाद दुमका जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव की ओर से उसके मयंक सिंह नामक गुर्गे ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इसकी जिम्मेदारी ली और कहा कि उसे ईश्वर ने बचा लिया। जहां तक हमारी कॉल जाती है, वहां तक हमारी गोली भी जाती है।

मयंक सिंह के नाम पर पहले भी कई धमकी भरे पोस्ट जारी किए गए। पुलिस का कहना है कि मयंक सिंह नामक कोई क्रिमिनल नहीं है। छद्म नाम से दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मयंक सिंह का फेसबुक अकाउंट अब बंद करा दिया है। जांच में पाया गया है कि जिस फोन नंबर से यह अकाउंट चलाया जा रहा था, उसका लोकेशन दुमका जेल है। गैंगस्टर अमन साव इसी जेल में बंद है।

8 जून 2022 को जमशेदपुर में एग्रिको इलाके में घर में घुसकर मनप्रीतपाल सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना से कुछ दूर पहले फरार आरोपी पूरन चौधरी ने फेसबुक पर अपनी ट्रैवलिंग का लाइव वीडियो भी जारी किया था। उसने हत्या से कुछ दिन पहले हथियारों के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।

जमशेदपुर में ही 3 अक्टूबर 2022 को टेल्को सबुज कल्याण संघ पंडाल के पास अमरनाथ गिरोह के रंजीत सरदार की हत्या विरोधी गैंग गणेश सिंह के सदस्यों ने की थी। हत्या से 5 दिन पहले शूटर राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में रंजीत सरदार और उसके सहयोगियों को सीधी धमकी दी गई थी।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story