हत्या: दिनदहाड़े बुलेट सवार को बदमाशों ने गोलियों से भूना, पुलिस को मृतक के पास भी मिली पिस्टल

दिनदहाड़े बुलेट सवार को बदमाशों ने गोलियों से भूना, पुलिस को मृतक के पास भी मिली पिस्टल
हत्या क्यों हुई, हत्यारे कौन थे, इन सब बिंदुओं पर जांच जारी है

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बुलेट मोटरसाइिकल सवार व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। हत्यारे अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस को मृतक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है, जिसके अवैध होने की आशंका है। फिलहाल हत्या क्यों हुई, हत्यारे कौन थे, इन सब बिंदुओं पर जांच जारी है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र, पुत्र वीरेश पाल, के रूप में हुई है। वो ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में गांव अगरौला का रहने वाला था।

वो गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव से लोनी क्षेत्र में बुलेट बाइक से आ रहा था। अशोक विहार के पास बाइक से आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके रोका और जितेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हत्यारोपी आसानी से फरार हो गए।

इस पूरी वारदात में जितेंद्र को संभलने तक का मौका नहीं मिला। वो हेलमेट भी नहीं उतार पाया था, इससे पहले हमलावर उसको गोलियों से भून चुके थे। बताया जा रहा है कि मृतक की जेब से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई है, जो प्राथमिक तौर पर अवैध दिखाई पड़ रही है।

ऐसे में पुलिस का मानना है कि मृतक जितेंद्र भी आपराधिक प्रवृत्ति का हो सकता है। फिलहाल थाने में उसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। घटनास्थल के आसपास वाले सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं, जिससे हत्यारोपियों का बाइक नंबर पता चल सके।

गाजियाबाद पुलिस के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द इस केस का पर्दाफाश किया जाएगा।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Oct 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story