आरोप: गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए बॉयफ्रेंड ने की सारी हदें पार, गालीगलौच के बाद जान से मारने की कोशिश, पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर सुनाई आपबीती

गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए बॉयफ्रेंड ने की सारी हदें पार, गालीगलौच के बाद जान से मारने की कोशिश, पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर सुनाई आपबीती
  • मुंबई के ठाणे की घटना
  • पीड़िता ने सोशल मीडिया पर शेयर की घटना
  • महाराष्ट्र के बड़े अधिकारी का बेटा है आरोपी युवक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ठाणे से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रसूखदार सरकारी अफसर के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह ने जान से मारने का आरोप लगाया है। प्रिया जो कि बीते 6 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती हैं पीड़िता के मुताबिक, उसने अपने साथ हुई इस ज्यादती की शिकायत पुलिस में भी की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में पोस्ट की।

प्रिया के मुताबिक, उसका आरोपी अश्वजीत के साथ करीब 4 साल पुराना रिश्ता था। लेकिन इस दौरान अश्वजीत ने उससे यह छिपाया कि वह मैरिड है, जब उसका यह झूठ सामने आया तो उसने कहा कि उसका तलाक हो चुका है। इसके बाद जब प्रिया ने बीते 11 दिसंबर को एक पार्टी के दौरान अश्वजीत को उसके पत्नी के साथ देखा तो वह हड़बड़ा गया।

प्रिया के मुताबिक जब उसने अश्वजीत से उसे धोखे में रखने का कारण पूछा तो वो उसने मेरे साथ गाली-गलौच और मारपीट की। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुझे मारने की कोशिश की। आजतक को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि वह इस समय बहुत पीड़ा से गुजर रही है। पीड़िता ने कहा, 'मैं पिछले रविवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी। आज यहां छठवां दिन है अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. मैंने एफआईआर दर्ज करवा दी थी। अपने बयान दर्ज करवाए थे। साथ ही आरोप लगाया कि FIR बदल दी गई। प्रिया ने बताया कि कल कुछ पुलिस अधिकारी आए थे, उन्होंने मुझे इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।' बता दें कि प्रिया एक पॉपुलर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं जो कि मुंबई में ही रहती हैं। उनके इंस्टा पर लाखों फॉलोअर हैं।

शादीशुदा था अश्वजीत

प्रिया के मुताबिक ठाणे में रहने वाला अश्वजीत महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी का बेटा है। पीड़िता ने बताया कि 'अश्वजीत की शादी पहले ही हो चुकी है, लेकिन उसने मुझसे ये बात छिपाई थी। कुछ समय बाद जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने उससे बात की, जिसके बाद अश्वजीत इससे मुकर गया।' पीड़िता ने आगे बताया कि हमारे रिलेशनशिप के बारे में मेरे परिवार और दोस्तों को भी पता है। अश्वजीत से जब मैनें शादी की बात की तो उसने मुझे भरोसा दिलाया कि वो मुझसे शादी करेगा। उसने यह भी कहा था कि उसका अपनी पत्नी से तलाक भी हो चुका है।

सच आया सामने

पीड़िता ने बताया कि 'बीते रविवार को जब मेरी उससे फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने बताया कि वो अपने दोस्त के संगीत प्रोग्राम में जा रहा है। जिसके बाद मैं भी उससे मिलने वहां पहुंच गई। मुझे वहां अचानक देखकर वह चौंक गया। उसे मुझे वहां देखने की उम्मीद नहीं थी। दरअसल, वह वहां अपनी पत्नी के साथ था। मैं उसे वहां उसकी पत्नी के साथ देखकर हैरान थी। हालांकि मैंने उस समय उससे कुछ नहीं कहा और बाहर आ गई। जिसके बाद मैंने देखा वह उसके दोस्तों के साथ वहां से निकल रहा था।'

धमकियां देने के बाद मारने की कोशिश

प्रिया ने आगे बताया कि 'अश्वजीत को वहां से जाता देख मैंने उसे रोका और उससे कहा बिना बात किए न जाने को कहा। मैंने उससे मुझे इतने दिन तक धोखे में रखने का कारण पूछा। जिस पर उल्टा वो मुझे गालियां देने लगा। उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। जब मैंने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा तो उसने और उसके दोस्तों ने नशे की हालत में मेरे साथ मारपीट की।'

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि 'मेरे साथ मारपीट करने के बाद वह मुझे वहीं अधमरी हालत में छोड़ कर चला गया।' पीड़िता के मुताबिक यह घटना रात 3 बजे की है, जिसके करीब 1 से 1.50 घंटे बाद वो किसी तरह हॉस्पिटल पहुंची। पीड़िता ने कहा कि मैंने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बारे में सोचा, लेकिन उससे पहले मैंने अश्वजीत के कॉल का इंतजार करना ठीक समझा। जब काफी समय तक उसका कॉल नहीं आया तो मैंने इस पूरी घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

हमले में टूटी पैरों की तीन हड्डियां

प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि '11 दिसंबर की रात को उसकी अश्वजीत के साथ बहस हुई, जिसके बाद अश्वजीत ने उसके साथ मारपीट की। उसने अपनी तीन दोस्तों के साथ मिलकर पहले मुझे मारा फिर मुझे गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। मेरे ऊपर हुए इस हमले में मेरे पैर की 3 हड्डियां टूट गई। साथ ही मेरे शरीर के बाएं हिस्से में गहरी चोटें आई हैं। मेरा शरीर मूवमेंट नहीं कर पा रहा है। चार दिन पहले मैं एफआईआर दायर करने गई थी, जिस दिन यह सब हुआ। पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। आज, जब मैंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस ने आज मेरा समर्थन किया है।'

Created On :   16 Dec 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story