मोबाइल के कैमरे बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो श्रमिक घायल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र स्थित क्यूटेक फैक्ट्री में बुधवार को ओवन फटने से ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दो श्रमिक हरीश और चंद्र प्रकाश घायल हो गए।क्यूटेक चीन की फैक्ट्री है। इसमें ओप्पो और वीवो के मोबाइल के कैमरे बनाए जाते हैं। कैमरे बनने के बाद उनको ओवन में रखकर टेस्टिंग की जाती है कि कैमरे अधिकतम कितनी गर्मी बर्दाश्त कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में करीब 100 से अधिक ओवन लगे हुए हैं। दोनों श्रमिक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान ओवन में कैमरे की टेस्टिंग कर रहे थे तभी एक ओवन का गेट खुला रह गया। गेट पूरी तरह से बंद नहीं होने की वजह से अधिक गर्म होने पर तेज आवाज में ब्लास्ट हुआ और दोनों श्रमिक उसकी चपेट में आ गए। घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jun 2023 5:54 PM IST