छिंदवाड़ा: रेलवे स्टेशन में तीसरी वारदात को अंजाम देने से पहले बाइक चोर धराया

रेलवे स्टेशन में तीसरी वारदात को अंजाम देने से पहले बाइक चोर धराया
  • रेलवे स्टेशन में तीसरी वारदात को अंजाम देने से पहले बाइक चोर धराया
  • पहले चोरी हुए दो वाहन जब्त, पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन में शनिवार को स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते कुंडीपुरा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में २ युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक युवक तीसरी वारदात को अंजाम देने परिसर में घूम रहा था। तभी लोगों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दूसरे साथी को भी पुलिस ढूंढ लाई।

जानकारी अनुसार शनिवार सुबह बाइक चोरी के संदेह में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक ने दो वारदातें कबूल की है। बाइक चोरी के मामले में एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद की गई। कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर से बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए चांद खुटिया निवासी चैतराम मर्सकोले और ईसरा उमरिया निवासी कन्हैया खरैटवाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से दो वाहन जब्त किए गए।

यह भी पढ़े -फरवरी एण्ड व मार्च फस्र्ट वीक में दिग्गज नेताओं की आमद से चढ़ेगा चुनावी पारा

रेलवे स्टेशन से चोरी हुए थे दो वाहन

चौरई के मढ़ई निवासी मुकेश दुबे और राजपाल चौक निवासी श्रीकांत चौरिया ने कुंडीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके वाहन क्रमांक एमपी-२८ एमएक्स २१०२ और एमपी-२८ एसबी १०२५ रेलवे स्टेशन से चोरी हुए थे। चोरी हुए दोनों वाहन आरोपियों से बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़े -जागरुक संगठनों ने खोली पोल, कैमरे में कैद की बाबा की नौटंकी, पुलिस कर रही पूछताछ

Created On :   25 Feb 2024 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story