बिहार : दहेज की खातिर विवाहिता को चलती कार से फेंका, पति और ससुर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर विवाहिता को चलती कार से फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा की लड़की की शादी वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला निवासी दीपक कुमार से हुई।
शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला। लेकिन, शादी के कुछ महीनों बाद दहेजलोभियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। विवाहिता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन अपनी बेटी को घर ले आए। बताया जाता है कि कुछ दिनों के बाद 9 जून को दीपक और उनके पिता केदार प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचे और अपनी गलती मानते हुए बहू के विदाई का प्रस्ताव रखा। लड़की पक्ष वालों ने पुरानी बातें भूलकर लड़की को विदा कर दिया।
आरोप है कि विवाहिता को मुजफ्फरपुर से ले जाते वक्त दोनों ने लड़की के साथ मारपीट की और गोरौल के पास चलती कार से फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में विवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया और इसकी सूचना उसके मायके वालों को दी। इसके बाद इस मामले की एक प्राथमिकी मुजफ्फरपुर सदर थाना में दर्ज कराई गई, जिसमें पति दीपक सहित ससुराल पक्ष के 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया। सदर थाना के प्रभारी सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में पीड़िता के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2023 1:43 PM IST