मध्य प्रदेश: जबलपुर में चाकू से चेहरे और जांघ पर हमला किया, फिर पेट चीर दिया
- जबलपुर में सोमवार की रात कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया
- घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई
- पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर में सोमवार की रात कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया। उसके चेहरे और जांघ पर हमला किया, फिर पेट भी चीर दिया। घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह वारदात शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सिविक सेंटर में हुई। बताया गया है कि बेलबाग इलाके के लकड़गंज में रहने वाला मुसाहिद खान अपने रिश्तेदार सोहेल खान के साथ सिविक सेंटर की चैपाटी पर चाय पीने आया था। वहां पहले से मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने पहले तो दोनों का नाम पूछा और जैसे ही मुसाहिद ने अपना नाम बताया सभी युवक उस पर टूट पड़े और चाकू से हमला कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी चारों ओर से मुसाहिद को घेरे हुए हैं और उस पर चाकुओं से हमला किए जा रहे हैं। उसके चेहरे और जांघ पर चाकुओं से हमला किया गया, फिर पेट को भी चीर दिया गया। मुसाहिद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुसाहिद के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का किसी से न तो कोई विवाद चल रहा था और न ही उसका किसी से झगड़ा था। वे समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर मुसाहिद के साथ ऐसी वारदात क्यों हुई।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2023 5:34 PM IST