Amravati News: अमरावती में पांच वर्षीय बालिका और तीन नाबालिगों के साथ दुराचार

अमरावती में पांच वर्षीय बालिका और तीन नाबालिगों के साथ दुराचार
  • जिले में महिला अत्याचार की घटनाएं बढ़ीं
  • चिखलदरा, शिरजगांव व मोर्शी की घटना

Amravati News जिले में महिला अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। सोमवार को जिले के चिखलदरा, शिरजगांव कसबा व मोर्शी थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम व तीन नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने के मामले सामने आए।

जानकारी के अनुसार चिखलदरा थाना क्षेत्र के तहत एक महिला ने थाने में दर्ज शिकायत मंें कहा कि वह खेत से घर लौटी तब उसकी पांच वर्षीय मासूम के साथ उसी गांव में रहने वाला 60 वर्षीय तुकाराम बाबूलाल जावरकर दुष्कर्म करते नजर आया। शिकायतकर्ता महिला घर में जब पहुंची तब जावरकर मासूम का मुंह दबाकर उस पर अत्याचार कर रहा था। चिखलदरा पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया। दूसरी घटना शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के तहत घटित हुई। यहां 19 वर्षीय युवती ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि वह जब नाबालिग थी तब सायखेडा निवासी बंडू गजानन शनवारे (26) ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और वह जब डेढ़ माह की गर्भवती रही तब गोलियां देकर उसका गर्भपात कराया । वह विवाह से इनकार कर रहा है।

तीसरी घटना मोर्शी थाना क्षेत्र के तहत घटित हुई। यहां से 16 वर्षीय नाबालिग को सुदर्शन सखाराम उईके (25) ने विवाह का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया। जिससे वह 8 माह की गर्भवती रही। चौथी घटना मोर्शी थाना क्षेत्र मेंं ही घटित हुई। यहां नाबालिग ने शिकायत में कहा कि ग्राम तलनी निवासी सौरभ रामभाऊ उईके (19) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सभी घटनाओं में आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।



Created On :   12 Feb 2025 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story