आत्महत्या: रायपुर की एयरहोस्टेस की हत्या के आरोपी ने मुंबई पुलिस लॉक-अप में लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तीन सितंबर को रायपुर की ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल ओग्रे की हत्या के मुख्य आरोपी विक्रम अटवाल ने कथित तौर पर अदालत में पेशी से कुछ घंटे पहले पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 40 वर्षीय अटवाल को पवई पुलिस स्टेशन की एक टीम ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया था, जब उसने 24 वर्षीय ओग्रे की अंधेरी पूर्व के मरोल स्थित उसके पॉश घर में गला काटकर हत्या कर दी थी।
मरोल इलाके के तुंगा के निवासी अटवाल को उसकी हिरासत रिमांड बढ़ाने के लिए शुक्रवार दोपहर को अदालत में पेश किया जाना था। सुबह वह हवालात के शौचालय में गया और फिर काफी देर तक बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे वहां अपने ही कपड़ों के साथ पाइप से लटका हुआ पाया। अटवाल के परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं, को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है और आगे की जांच चल रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2023 12:30 PM IST