हादसा: दतिया में कार्तिक स्नान के दौरान हादसा, नदी में डूबने से दो की मौत
डिजिटल डेस्क, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कार्तिक स्नान के दौरान हादसा हो गया। स्नान करते समय गहरे पानी में पहुंची किशोरी को बचाने की कोशिश में चार अन्य महिलाएं कूद गई। किशोरी के अलावा एक महिला की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चिरुला थाने के भोगर गांव की महिलाएं कार्तिक स्नान करने के लिए अंगूरी नदी गई थी। बड़ी तादाद में महिलाएं स्नान कर रही थी तभी एक किशोरी साक्षी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसकी पुकार सुनकर वहां मौजूद चार अन्य महिलाएं भी उसे बचाने पानी में कूद गई।
किशोरी को बचाने की कोशिश में एक अन्य महिला कोमेश की भी मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिनकी हालत भी बिगड़ गई। ज्ञात हो कि कार्तिक माह में सूर्योदय से पहले जल स्रोतों पर स्नान करने का खास महत्व है। यही कारण है की बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके की महिलाएं नदी सहित अन्य जल स्रोतों पर सूर्योदय से पहले स्नान करने पहुंचती हैं। बुधवार को भी दतिया में ऐसा हुआ और यह हादसा हो गया।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2023 2:19 PM IST