कानपुर में एक छात्र ने स्कूल की बिल्डिंग से लगाई छलांग

कानपुर में एक छात्र ने स्कूल की बिल्डिंग से लगाई छलांग
  • कक्षा तीन में पढ़ने वाला छात्र स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया
  • मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है

डिजिटल डेस्क, कानपुर। कानपुर में कक्षा तीन में पढ़ने वाला छात्र स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। कानपुर पुलिस के डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को किदवई नगर के एच-2 ब्लॉक में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक छात्र ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है। मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जानकारी जुटाई है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। छात्र के दोस्तों ने बताया कि छुट्टी से पहले बच्चा पानी भरने गया था, जहां कुछ छात्र पहले से मौजूद थे। इस दौरान छात्रों के बीच सुपरहीरो की तरह कूदने की बात होने लगी और शर्त लग गई। इसके बाद वह पहली मंजिल से कूद गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों का कहना है कि घटना बच्चों की नादानी की वजह से हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2023 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story