सड़क दुर्घटना: धरमपुर थाना मुख्यालय के समीप अजयगढ-कालिंजर मार्ग में हुआ दर्दनाक हादसा
- पन्ना जिले के धरमपुर थाना मुख्यालय में हुआ सड़क हादसा
- ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़त
- एक की हुई मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर थाना मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर आज अपरान्ह एक ई-रिक्शा तथा बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़त में बाईक सवार युवती सहित अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस वाहन से जिसे फौरन अस्पताल अजयगढ ले जाया गया जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार धरमपुर ग्राम पंचायत के मजरा रमजूपुर के समीप बाबादीन के डेरा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती रेखा पिता स्वर्गीय राजू सोनकर आज 9 अप्रैल को अपने रिश्ते के मामा अजयगढ निवासी संतोष उम्र 25 वर्ष तथा करिया दमन सोनकर उम्र 21 वर्ष के साथ धरमपुर में बैंक गई थी।
अपरान्ह करीब 4:15 बजे जैसे ये तीनों लोग अपने बाइक से वापिस अपने घर आ रहे थे कि तिसाई नाला के मोड के पास सामने आ रहे ई-रिक्शाा से बाइक कीे जोरदार भिडंत हो गई जिसमें उक्त तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान अवस्था में जमीन में पर गिर पडे। सूचना पाकर 100 डायल पुलिस वाहन के पायलट शीतल सिंह तथा आरक्षक मनोज पटेल के अलावा धमरपुर थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन भी तत्काल घटना स्थल पहुंचे तथा तीनों घायलों को अपने पुलिस वाहन से अजयगढ अस्पताल भिजवाया। चेहरे तथा सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उपचार के दौरान घायल रेखा की मौत हो गई वहीं अन्य दो घायलों को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पन्ना रेफर कर दिया गया है।
घटना का दर्दनाक पहलु यह है कि कुछ वर्षाे पूर्व रेखा के पिता राजू की गज की चपेट में आने से मौत हो गई थी तथा वह अपनी मां की इकलौती संतान थी जो कक्षा 12वीं छात्रा थी। अपनी इकलौती संतान की अचानक दर्दनाक मौत से रेखा की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा दुघर्टनाग्रस्त वाहनों को जप्त करते हुए आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 आईपीसी तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला की विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   10 April 2024 6:00 PM IST