मुजफ्फरपुर में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, हथियार बरामद

मुजफ्फरपुर में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, हथियार बरामद
Four cops suspended over Nawada hooch tragedy
डिजिटल डेस्क, मुज़फ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। इनके पास से कई हथियार और नकद रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुटेरों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचा है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी करने जा रही थी कि सगहरी इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कारवाई की। इस दौरान तीन बदमाशों को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। घायलों की पहचान कौशल दास, संतोष साहनी उर्फ वैगन और रशीद उर्फ डेबिड हथौड़ी के रूप में को गई है। सभी मुज़फ्फरपुर के ही रहने वाले बताए जाते हैं।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने बताया कि तीन अपराधियों को गोली लगी है। मौके पर से एक कार्बाइन, दो पिस्तौल और करीब नौ लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। ये तीनों एक अंतरराज्जीय लुटेरा गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2023 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story