घटना: बिहार में 2 सगे व्यापारी भाइयों की गोली मारकर हत्या

बिहार में 2 सगे व्यापारी भाइयों की गोली मारकर हत्या
अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी

डिजिटल डेस्क, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो किराना व्यवसाई भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पवरा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र अजीत कुमार चौधरी (39) और सुमित कुमार (37) किराना दुकान बंद कर रात 10 बजे घर वापस लौट रहे थे।

अभी वे पांचोपुर चोरवा पोखर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों को रोका और दोनों को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और एक धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या लूट का मामला बता रही है। पुलिस का कहना है कि लूट के दौरान विरोध करने पर गोली मारे जाने की आशंका है। इन दोनों व्यवसायियों से पहले भी लूट हो चुकी है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले के मधैपुर में बुधवार शाम बदमाशों ने एक पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी (अंडा कारोबारी) प्रेम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। कुछ घंटे के फासले पर तीन व्यवसायियों की हत्या से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2023 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story