WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, कप्तान एश्ले गार्डनर ने खेली 58 रनों की शानदार पारी

गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, कप्तान एश्ले गार्डनर ने खेली 58 रनों की शानदार पारी
  • गुजरात ने बेंगलुरु को एकतरफा मुकाबले में हराया
  • आरसीबी की लगातार तीसरी हार
  • एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में असफल रही स्मृति मंधाना

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार को खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुर को 6 विकेट से हराया। 126 रन का टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने कप्तान एश्ले गार्डनर की 58 रनों की पारी के दम पर जीत हासिल की। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस हार के बाद मुश्किलें बढ़ गई है। ये अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की लगातार तीसरी हार है।

गुजरात की दूसरी जीत

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स ने अपने कप्तान के शानदार अर्धशतक और फोबे लिचफील्ड के नाबाद 30 रनों की बदौलत 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाकर सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। गत विजेता आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर-प्ले में खराब प्रदर्शन किया। कम स्कोर का टोटल बचाने उतरी आरसीबी ने फील्ड में भी लापरवाही बरती, लिचफील्ड के कैच छोड़े जो उन्हें आगे महंगे पड़े।

बेथ मूनी और हेमलता ने गुजरात को दिलाई अच्छी शुरुआत

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स को बेथ मूनी (17) और दयालन हेमलता (11) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। लेकिन पावर-प्ले के दौरान गुजरात ने आठ गेंदों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। सातवें ओवर में गुजरात जायंट्स का स्कोर 32/2 था। स्टेडियम में बैठे 28,000 आरसीबी प्रशंसकों का शोर अप्रत्याशित जीत की उम्मीद में गूंज रहा था। लेकिन गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में डब्ल्यूपीएल 2025 का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने हरलीन देओल, लिचफील्ड के साथ अच्छी साझेदारी की। इसकी बदौलत टीम जीत की तरफ बढ़ी।

गार्डनर ने पारी की शुरुआत में पहली गेंद पर ही शानदार कवर ड्राइव लगाकर चौका बटोरा। उन्होंने अपनी शानदारी पारी से गुजरात के पक्ष में चीजें बदल दीं। गार्डनर ने वेयरहैम की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

गुजरात की शानदार गेंदबाजी

इसके साथ ही गुजरात ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया। गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि तनुजा कंवर ने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जिससे गुजरात जायंट्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए आरसीबी को 125 रन पर रोक दिया। दो हार के बाद जीत की तलाश कर रही आरसीबी की शुरुआत खराब रही और पावर-प्ले में उनका स्कोर 26 रन पर तीन विकेट था।

Created On :   28 Feb 2025 12:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story