Border Gavaskar Trophy: विराट की होगी फॉर्म में वापसी, ऑस्ट्रेलिया में जमकर चलेगा किंग का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही
- खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली
- ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से मचाएंगे धमाल
- 22 नवंबर से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते लंबे समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही हैं। वह हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में रनों के लिए तरसते नजर आए। ऐसे में अब सबकी नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है जो कि 22 नवंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में फैंस के साथ कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी उम्मीद है कि इस सीरीज में कोहली अपने पुराने रंग में वापस आ जाएंगे।
ऐसा हो भी सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर विराट को रिकॉर्ड शानदार रहा है। वनडे और टी20 के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली ने कंगारुओं की धरती पर उन्हीं के खिलाफ ढेरों रन बनाए हैं। अपने करियर का पहला शतक भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाया था। साल 2012 में एडिलेट टेस्ट में उन्होंने 116 रनों की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया में जमकर चलता है कोहली का बल्ला
इसके बाद साल 2014 में कोहली ने एडिलेड में टेस्ट कप्तानी के अपने पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में शतक जड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 115 और दूसरी में 141 रन बनाए थे। वह कोहली ही थे जिन्होंने मैच में भारत को जीत के नजदीक पहुंचाया था।
कोहली ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की सूची में शामिल हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 54.08 की लाजवाब औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इन आंकड़ों को देखकर फैंस को उम्मीद है कि कोहली इस दौरे के साथ ही पुरानी लय में लौट आएंगे और दोबारा उनके बल्ले से रनों की बारिश होगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 5 टेस्ट मैच होंगे। पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में, दूसरा 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। बता दें कि यह डे-नाइट मैच होगा।
सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन में, चौथा 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में और पांचवां व आखिरी मैच अगले साल 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
Created On :   9 Nov 2024 10:05 PM IST