विजय हजारे ट्रॉफी: कर्नाटक ने पांचवी बार जमाया खिताब पर कब्जा, विदर्भ को फाइनल मुकाबले में दी 36 रनों से शिकस्त, रविचंद्रन स्मरण ने लगाया शतक
- कर्नाटक ने जीती विजय हजारे टूर्नामेंट की ट्रॉफी
- फाइनल में विदर्भ को दी मात
- पांचवी बार जीता खिताब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक ने पांचवी बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में विदर्भ को 36 रन से हरा दिया। बडोदरा में हुए फाइनल में कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। इसके जवाब में विदर्भ की टीम महज 312 रन ही बना सकी।
नहीं चले नायर
टूर्नामेंट में पांच शतक लगाने वाले विदर्भ टीम के कप्तान इस मैच में नहीं चले और केवल 27 रन ही बना सके। वहीं, ओपनर ध्रुव शोरे ने कर्नाटक के गेंदबाजों का अच्छे से मुकाबला करते हुए शतक लगाया, हालांकि उनकी यह पारी अपनी टीम के काम नहीं आ सकी।
कर्नाटक की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण ने 101 रनों की पारी खेली। वहीं कर्नाटक की तरफ से तीन बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक और अभिलाष शेट्टी ने 3-3 विकेट झटके।
कर्नाटक को लगे शुरूआती झटके
बड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। शुरूआत में टीम के कप्तान करुण नायर का यह फैसला सही साबित हुआ। टीम के शरुआती तीन विकेट 67 रन पर आउट हो गए। कप्तान मयंक अग्रवाल 32, देवदत्त पडिक्कल 8 और केवी अनीश 23 ही रन बना सके। इसके बाद स्मर्ण ने विकेटकीपर श्रीजीत के साथ पारी को संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
दोनों के बीच 160 रनों की पार्टनरशिप हुई। श्रीजीत ने 78 जबकि स्मरण ने 101 रनों की पारी खेली। वहीं मनोहर 79 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह 50 ओवर में कर्नाटक ने 348 रन बनाए। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने 2-2 विकेट लिए। यश ठाकुर और यश कदम के खाते में 1-1 सफलता आई।
Created On :   19 Jan 2025 1:48 AM IST