रॉयल्स के सामने टाइटंस की चुनौती, गुजरात बढ़ाएगी प्लेऑफ की ओर कदम या फिर राजस्थान बनेगी टेबल टॉपर, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

रॉयल्स के सामने टाइटंस की चुनौती, गुजरात बढ़ाएगी प्लेऑफ की ओर कदम या फिर राजस्थान बनेगी टेबल टॉपर, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
सीजन के पहले राउंड में राजस्थान की टीम ने गुजरात को तीन विकटों से मात दी थी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 48वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा करने की जंग होगी। दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। सीजन के पहले राउंड में हुए मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने गुजरात को तीन विकटों से मात दी थी।

टेबल टॉपर बनने की जंग

पिछले साल की रनर-अप राजस्थान रॉयल्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जहां गुजरात टाइटंस की टीम नौ मुकाबलों में छह जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि राजस्थान रॉयल्स भी इतने ही मैचों में पांच जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर स्थित है। हालांकि रॉयल्स की टीम गुजरात से महज एक जीत पीछे है और उनका नेट रन-रेट भी उनसे बेहतर है। इसलिए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच टेबल टॉपर बनने के लिए कांटे की टक्कर होने वाली है।

लो-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद

दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाने वाला है। जयपुर की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। टी-20 मैचों में भी यहां टीमें बड़ा स्कोर नहीं बना पाती हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को एक बार फिर से लो-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

रॉयल्स पर भारी पड़ी है टाइटंस

पिछले सीजन ही आईपीएल का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के ओपनिंग सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ी है। गुजरात और राजस्थान के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से तीन बार गुजरात की टीम ने बाजी मारी है, इसमें पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी शामिल है। हालांकि इस सीजन रॉयल्स ने वापसी करते हुए पहले राउंड में गुजरात को शिकस्त दी थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पाडिकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।


Created On :   5 May 2023 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story