टी-20 वर्ल्ड कप 2024: आईसीसी का यह नियम बना बांग्लादेश की हार का कारण, अहम मौके पर पड़ सकता है टीमों पर भारी

आईसीसी का यह नियम बना बांग्लादेश की हार का कारण, अहम मौके पर पड़ सकता है टीमों पर भारी
  • आईसीसी के इस नियम के चलते हारी बांग्लादेश
  • नॉट-आउट होने के बावजूद नहीं मिली बाउंड्री
  • अहम मौके पर पड़ सकता है टीमों पर भारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट का 21वां मुकाबला सोमवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत 4 रनों से करीबी जीत दर्ज की। हालांकि, बांग्लादेशी टीम पर इस मुकाबले में आईसीसी का एक नियम भारी पड़ गया। इसकी वजह से ही बांग्लादेश को बाउंड्री नहीं मिली और वह टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने से महज 4 रन दूर रह गई।

आईसीसी का कौन-सा नियम पड़ा भारी?

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेशी टीम महज 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। इस दौरान टीम ने पारी 16वें ओवर तक महज चार विकेट गवांकर 87 रन बना लिए थे। तभी पारी का 17वां ओवर तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन लेकर आए। इस ओवर की दूसरी गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज महमुदूल्लाह के पैड पर लगकर फाइन लेग पर चौके के लिए चली गई। लेकिन साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स की ओर से एलबीडब्ल्यू की अपील किए जाने पर अंपायर ने आउट दे दिया।

इसके तुरंत बाद महमुदूल्लाह ने रिव्यू किया और गेंद लेग स्टंम्प से बाहर जा रही थी। इसलिए महमूदुल्लाह नॉट-आउट करार दिए गए। हालांकि, ऑन-फिल्ड अंपायर के आउट डिसिजन की वजह से बांग्लादेशी टीम को लेग बाय का चौका नहीं मिला। दरअसल, आईसीसी के नियमों के तहत अगर ऑन-फिल्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिए जाने बाद वह बॉल डेड हो जाती है। इसकी वजह से उस गेंद पर लिया गया कोई भी रन या फिर बाउंड्री का रन बल्लेबाजी टीम को नहीं मिलता है।

अहम मौके पर भारी पड़ सकता है नियम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कई नियमों पर सवाल उठते रहे हैं। इन्हीं नियमों में एक यह नियम भी रहा है। आईसीसी का यह नियम कई अहम मौके पर टीम पर भारी पड़ सकता है। अगर एक उदाहरण से समझे तो मान लीजिए इसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान मुकाबले की आखिरी गेंद पर किसी टीम को 1 या फिर 2 रन की जरूरत है। लेकिन गेंद बल्लेबाज के पैड पर लग जाती है और अंपायर आउट करार दे देता है। हालांकि, रिव्यू लेने पर बल्लेबाज नॉट-आउट रहता है। लेकिन उसके नॉट-आउट होने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि अंपायर के फैसले के बाद बॉल डेड हो गई।

Created On :   11 Jun 2024 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story