भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां आज तक भारतीय टीम को नहीं मिली शिकस्त
- हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा पहला टेस्ट
- यहां आज तक भारतीय टीम को नहीं मिली हार
- 25 जनवरी से खेला जाएगा सीरीज के पहला टेस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिली है। हालांकि, अपने-अपने देश में दोनों टीमें और भी खतरनाक हो जाती हैं। इसलिए इस सीरीज में भी मेन इन ब्लू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन बावजूद इसके सीरीज की अच्छी शुरुआत करना बेहद अहम रहेगा। इस मामले में भी भारतीय टीम आगे नजर आ रही है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला जिस हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है। वहां आज तक भारतीय टीम ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।
हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच रहा था ड्रॉ
हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ज्यादा पुराना नहीं है। इस मैदान पर टेस्ट मैचों की शुरूआत साल 2010 में हुई थी। यहां सबसे पहला टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ड्रॉ किया था। वहीं दूसरी बार साल 2012 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने पारी और 115 रनों से अपने नाम किया था। और इस मैदान में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। इस पहली जीत के बाद से भारतीय टीम ने हैदराबाद के मैदान पर खेले हर टेस्ट मैच में विपक्षी टीमों को शिकस्त थमाई है।
लगातार टेस्ट मैच जीती है भारतीय टीम
साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुआ हैदराबाद के मैदान पर जीत का सिलसिला आज तक बरकरार है। इसके बाद हैदराबाद के मैदान पर भारतीय टीम ने अगला टेस्ट मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जहां भारत ने कंगारू टीम को पारी और 135 रनों के बडे़ अंतर से मात दी थी। इसके बाद साल 2017 में हैदराबाद में ही भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश की भिड़ंत हुई। इस मैच को भी भारतीय टीम ने 208 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। जबकि भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला मुकाबला साल 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। जहां मेन इन ब्लू ने एकतरफा अंदाज में वेस्ट इंडीज को 10 विकटों से मात दी थी।
Created On :   19 Jan 2024 9:38 PM IST