भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: राजकोट टेस्ट का पहला दिन रहा भारतीय टीम के नाम, कप्तान रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा ने लगाया शतक
- राजकोट टेस्ट का पहला दिन रहा भारतीय टीम के नाम
- कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 131 रनों की शतकीय पारी
- रवींद्र जडेजा पहले दिन 110 रन बनाकर लौटे नाबाद
डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान भारतीय टीम ने नाम रहा है। जहां कप्तान रोहित शर्मा (131 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 110 रन) ने धमाकेदार शतक लगाया। इसकी बदौलत दिन खत्म होने तक अपनी पहली पारी में भारतीय टीम ने 86 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। इस समय रवींद्र जडेजा (110 रन) और कुलदीप यादव (1 रन) क्रीज पर बने हुए हैं।
भारतीय टीम की शुरुआत रही खराब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। इंग्लैंड टीम के रफ्तार के सौदागर मार्क वुड ने एक के बाद एक ओवरों में पहले यशस्वी जायसवाल (10 रन) और फिर शुभमन गिल (0 रन) को पवेलियन भेजा। मार्क वुड के इस दोहरे झटके से भारतीय टीम अभी उभरी ही नहीं थी कि टॉम हार्टली ने युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (5 रन) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया दिया। इसकी वजह से भारतीय टीम ने मुकाबले के पहले ही घंटे में महज नौ ओवरों के भीतर 33 रनों पर अपने तीन युवा बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया था।
रोहित और जडेजा ने संभाली पारी
इंग्लिश गेंदबाजों की ओर से इस धमाकेदार शुरुआत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम की पारी संभाली। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने पहले नई गेंद के साथ मुश्किल स्पेल को निकाला। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए लगभग 50 ओवरों में चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 11वां टेस्ट शतक लगाया। लेकिन नई गेंद से तबाही मचाने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पुरानी गेंद के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी को खत्म किया।
डेब्यू मैच में चमके सरफराज खान
कप्तान रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने अपने इंटरनेशनल करियर की धमाकेदार शुरुआत की। सरफराज खान ने पहले से सेट रवींद्र जडेजा के साथ पांच विकेट के लिए 77 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन अपनी डेब्यू पारी में धमाकेदार अर्धशतक लगाने के बाद सरफराज खान (62 रन) जडेजा का शतक पूरा करवाने की कोशिश में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, उनके आउट होने के बावजूद जडेजा ने अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया और दिन खत्म होने तक भारतीय टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
Created On :   15 Feb 2024 5:15 PM IST