टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत को आखिरी वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया बड़ा बयान, टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाएगी भारतीय टीम

भारत को आखिरी वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया बड़ा बयान, टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाएगी भारतीय टीम
  • टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का बड़ा बयान
  • भारतीय टीम जीत सकती है टी-20 वर्ल्डकप
  • वनडे क्रिकेट भविष्य पर भी की बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल जून महीने में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। हमेशा की तरह इस बार भी भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बीच अब भारत को अपनी कोचिंग में आखिरी वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व हेड कोच गैरी कर्स्टन ने एक बड़ा बयान दिया है। कर्स्टन का मनना है कि भारतीय टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर सकती है।

दरअसल, तीन साल तक भारतीय टीम के हेड कोच रहने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप जीतना आसान है। कतई नहीं। ऑस्ट्रेलिया ने जरूर दूसरी टीमों की तुलना में इसमें महारत हासिल कर ली है लेकिन भारत भी वर्ल्ड कप में सफलता के शिखर तक पहुंचने में सक्षम है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर भारतीय टीम जल्दी ही इस कमी को पूरा करती है।' यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या पिछले साल अपनी सरजमीं पर फाइनल में मिली असफलता के बाद भारत जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पिछले 13 साल से चला आ रहा सूखा खत्म कर सकता है? उन्होंने कहा, 'बेशक, भारत वर्ल्ड कप जीतने में सक्षम है क्योंकि उसके पास ऐसा करने का माद्दा रखने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के लिये बहुत कुछ सही होना जरूरी है खासकर नॉकआउट मैचों में जिनमें कुछ भी संभव है।'

वनडे क्रिकेट भविष्य को लेकर कही ये बात

वनडे क्रिकेट के भविष्य पर कर्स्टन ने कहा कि वनडे क्रिकेट को जिंदा बनाये रखने के लिए प्रासंगिकता की आवाश्यकता है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर वनडे मैच में प्रासंगिकता होनी चाहिए। मुझे तीन या चार देशों के वनडे टूर्नामेंट पसंद हैं, लेकिन कई बार द्विपक्षीय सीरीज अप्रासंगिक हो जाती हैं। मैं चाहता हूं कि हर साल वनडे में एक वर्ल्ड चैम्पियन मिले। पॉइंट सिस्टम या जिस तरीके से भी लेकिन प्रतिस्पर्धा जरूरी है।'

वहीं 'क्लब वर्सेस देश' विवाद पर भी इस पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'हर किसी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाना संभव नहीं है। लेकिन फ्रेंचाइजी लीग खेलकर युवा अपने सपने पूरे कर रहे हैं। इससे उन्हें पेशेवर क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है जो अच्छी बात है।' 'दक्षिण अफ्रीका 20 लीग' का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि देश के क्रिकेट सिस्टम के लिए इस तरह की लीग बेहद आवाश्यक है।

उन्होंने आगे कहा, 'इस देश में क्रिकेट को जिंदा बनाये रखने के लिए 'दक्षिण अफ्रीका 20' जैसी लीग जरूरी है। दुनिया भर में इस तरह की लीग हो रही है जो आर्थिक दृष्टिकोण से भी अहम है। जब युवा इन मैचों में अपने नायकों को खेलते देखते हैं तो उनकी तरह बनना चाहते हैं।'

Created On :   5 Feb 2024 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story