भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिली टी-20 की कमान
- टीम इंडिया का हुआ ऐलान
- सूर्यकुमार यादव बनें टी-20 टीम के कप्तान
- रियान पराग और हर्षित राना पहली बार बने वनडे सीरीज का हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
विराट कोहली भी टीम में
विराट कोहली को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। वहीं, बुमराह को दोनों ही सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक को टी-20 टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने निजी कारणों का हवाल देते हुए सीरीज से ब्रेक ले लिया।
टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई शाम 7 बजे खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो में होगा।
बता दें इससे पहले साल 2021 में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था। टीम ने यहां तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें से वनडे सीरीज उसने 2-1 जीती थी। वहीं वनडे सीरीज में उसे 2-1 से हार मिली थी।
इन खिलाड़ियों को मिली पहली बार जगह
भारत में पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार वनडे मैचों में इस सीरीज से खेलेंगे। इसके साथ ही दो नए प्लेयर्स को टीम में स्थान दिया गया है। ये हैं रियाग पराग और हर्षित राना। रियान ने जहां हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया है। वहीं, हर्षित राना ने अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।
श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
Created On :   18 July 2024 8:44 PM IST