टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत-पाक महामुकाबले से पहले न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा बवाल, 'ड्रॉप-इन पिच' बनी बल्लेबाजों के लिए काल!

भारत-पाक महामुकाबले से पहले न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा बवाल, ड्रॉप-इन पिच बनी बल्लेबाजों के लिए काल!
  • न्यूयॉर्क के मैदान की पिच को लेकर मचा बवाल
  • 'ड्रॉप इन पिच' बनी बल्लेबाजों के लिए काल!
  • इसी मैदान पर खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। अब तक इस मेगा इवेंट में कुल दस मुकाबले में खेले जा चुके हैं। इस दौरान दो मुकाबले न्यूयॉर्क के नए नवेले नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हैं। इसी मैदान पर भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच खेला। जबकि भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला भी इस मैदान पर खेला जाने वाला है। लेकिन उससे पहले न्यूयॉर्क के इस मैदान को लेकर बवाल मच गया है। इसकी वजह मैदान की 'ड्रॉप-इन पिच' है।

न्यूयॉर्क के मैदान की पिच बेहद खतरनाक

दरअसल, न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम को स्पेशली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया गया है। इस स्टेडियम में पिच से लेकर स्टैंड सभी चीजें बाहर से मंगाई गई हैं। मैदान की पिच को मेलबर्न से मंगाकर सेट किया गया है। इसकी वजह से यह पिच अभी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। नसाऊ काउंटी की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच सभी के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। इसका नजारा भारत और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला। जहां अनियमित उछाल की वजह से कई बल्लेबाजों को चोटें लगी। इसको लेकर कई एक्सपर्ट्स ने सवाल खड़े किए गए हैं।

रोहित शर्मा हुए न्यूयॉर्क की पिच से नाराज

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी न्यूयॉर्क की पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे। रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा, "नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है। मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी। ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था।" बता दें कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा को चोट भी लगी थी। जब एक बॉल अचानक ही उझलकर भारतीय कप्तान के दाहिने कंधे पर जाकर लगी थी। इसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।

इरफान और वॉन ने भी उठाए थे सवाल

इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के कहा था, "हम अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं। लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है। अगर भारत में इस तरह की पिच होती तो लंबे समय तक वहां दोबारा मैच नहीं खेला जाता, यह पिच अच्छी नहीं है। हम वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं, किसी द्विपक्षीय सीरीज की नहीं।" जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा था, "अमेरिका में क्रिकेट का आनाअच्छी बात है। लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को इस तरह की पिच पर खिलाना अस्वीकार्य है। आप वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी मेहनत करते हैं और फिर इस तरह की पिच पर खेलना पड़ता है।"

Created On :   6 Jun 2024 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story