टी-20 वर्ल्ड कप 2024: कामरान अकमल ने किया बड़ा दावा, अपने भाई को बताया विराट कोहली से बेहतर, पाक टीम के खिलाड़ियों पर भी बोला हमला

कामरान अकमल ने किया बड़ा दावा, अपने भाई को बताया विराट कोहली से बेहतर, पाक टीम के खिलाड़ियों पर भी बोला हमला
  • कामरान अकमल ने किया बड़ा दावा
  • अपने भाई को बताया कोहली से बेहतर
  • पाक खिलाड़ियों पर भी बोला हमला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार तीन मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच चुकी है। हालांकि, इस मेगा इवेंट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक अपने अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक बड़ा दावा किया है। उनका दावा है कि उनके भाई उमर अकमल विराट कोहली से बेहतर हैं।

उमर के आंकड़े कोहली से बेहतर

कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज पर बात करते हुए दावा किया कि उनके भाई उमर अकमल के आंकड़े टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से अच्छे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आंकड़े कल मिले हैं। मैं बात कर रहा उमर की। टी20 वर्ल्ड कप में उमर के विराट कोहली से अच्छे नंबर्स हैं। उमर तो विराट की छोटी उंगली के बराबर भी नहीं है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उमर अकमल का स्ट्राइक रेट और हाई स्कोर विराट कोहली से ज्यादा है।"

कामरान अकमल यही नहीं रूके उन्होंने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "चूंकि हमारे पास पीआर कंपनियां नहीं हैं। इसलिए हम अपने आंकड़े और प्रदर्शन सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं। सोचिए अगर ये आंकड़े इन 15 खिलाड़ियों में से किसी के पास होते। अब तक उसका तूफान आ चुका होता। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर उन्होंने विराट कोहली पर ताना मारा होता। बड़ा खिलाड़ी बनता है बड़े सौ किए हुए हैं।"

लगातार तीन मैचों में फेल हुए कोहली

विराट कोहली ग्रुप स्टेज के शुरुआती तीन मैचों में बुरी तरह से फेल साबित हुए। न्यूयॉर्क की मुश्किल पिचों पर विराट के बल्ले से तीन पारियों में महज 1, 4 और 0 रन ही बना पाए। टूर्नामेंट में विराट का रनों के लिए संघर्ष करना थोड़ा अजीब है क्योंकि वह हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर विराट काफी संघर्ष करते नजर आए।

Created On :   15 Jun 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story