टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा के हाथों में कमान, केएल राहुल टीम से बाहर
- 1 जून से खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप
- सालों बाद ऋषभ पंत की हुई वापसी
- केएल राहुल का नहीं हुआ चयन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब से लगभग एक महीने बाद 1 जून से वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया। इस 15 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है।
इन खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी
इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है। इसमें एक साल से भी ज्यादा समय बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है। जबकि अपने दमदार प्रदर्शन के बावजूद लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं पाने वाले युजवेंद्र चहल को भी मौका मिला है।
शुभमन और रिंकू मेन टीम से हुए बाहर
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की इस टीम में युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और फिनिशर रिंकू सिंह को भी जगह नहीं मिली है। दोनों खिलाड़ी पिछले एक साल से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल में साधारण प्रदर्शन की वजह से दोनों खिलाड़ियों को मेन टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। इसके अलावा खलील अहमद और आवेश खान के रूप में दो तेज गेंदबाज भी रिजर्व का हिस्सा हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून: भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क।
9 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क।
12 जून: भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क।
5 जून: भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा।
Created On :   30 April 2024 3:56 PM IST