टी-20 वर्ल्ड कप 2024: आज फ्लोरिडा के मैदान पर भारत-कनाडा का मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- आज फ्लोरिडा के मैदान पर भारत-कनाडा का मैच
- फ्लोरिडा में बारिश की वजह से बाढ़ जैसा हालात
- इस मैदान पर अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया
डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में आज भारतीय टीम के सामने कनाडा की चुनौती होने वाली है। दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। इस मेगा इवेंट की शुरुआत दोनों ही टीमों के लिए काफी अलग रही है। जहां भारतीय टीम ने शुरुआती तीन मुकाबलों में से तीनों में जीत हासिल की है। वहीं कनाडा की टीम को अपने तीन मुकाबलों में महज एक जीत मिली है। दोनों टीमों के इस मुकाबले का कोई भी बड़ी अहमियत नहीं है क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई है। जबकि कनाडा क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों का यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में रात आठ बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल विपरीत
भारत और कनाडा दोनों ही टीमों के लिए यह मेगा इवेंट बिल्कुल विपरीत साबित हुआ है। जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में 8 विकटों से मात दी। जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं यूएसए के खिलाफ एक लो-स्कोरिंग मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली। जबकि दूसरी ओर कनाडा की टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएसए के हाथों 7 विकटों से करारी हार मिली। हालांकि, टीम ने अपने अगले मुकाबले में वापसी करते हुए आयरलैंड को 12 रनों से मात दी। लेकिन तीसरे मुकाबले में कनाडा को एक बार फिर से पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। इसलिए इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत का चौका लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि कनाडा अपनी साख के लिए खेलेगी।
बारिश के भेंट चढ़ सकता है मुकाबला
भारत और कनाडा का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला बरिश के भेंट चढ़ सकता है। फ्लोरिडा के पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से वहां बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। इस मैदान पर अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला जा सका है। इससे पहले 11 जून श्रीलंका-नेपाल का मुकाबला और 14 जून को यूएसए-आयरलैंड का मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया। आज भी फ्लोरिडा में जमकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में पूरी तरह से पानी भर चुका है। मुकाबले के समय पर भी आज 80 फीसदी बारिश की आशंका है। इसलिए इस मैदान पर खेले जाने वाले पिछले दो मुकाबलों की तरह यह मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
कनाडा: साद जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, दिलन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह और श्रेयस मोव्वा।
Created On :   15 Jun 2024 4:56 PM IST