टी-20 वर्ल्ड कप 2024: लगातार तीन बार खेला टी-20 वर्ल्ड कप का नॉकआउट, इस बार सुपर-8 में क्वालिफाई करने में भी नाकाम
- लगातार तीन बार खेली टी-20 वर्ल्ड कप का नॉकआउट
- इस बार सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी न्यूजीलैंड की टीम
- अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज ने सुपर-8 में बनाई जगह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए अगले राउंड यानि की सुपर-8 की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है। भारतीय टीम समेत कुल चार ग्रुप्स से पांच टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर गई हैं। हालांकि, अब भी सुपर-8 राउंड की तीन टीमों का नाम तय नहीं हो सका है। इस बीच पिछले तीन बार से टी-20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबला खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम का सफर समाप्त हो गया है।
सुपर-8 की रेस से बाहर हुई कीवी टीम
केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम मेगा इवेंट के ग्रुप-सी का हिस्सा है। कीवी टीम को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज की टीम ने सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई किया है। दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर अगले राउंड का टिकट हासिल किया है। जबकि कीवी टीम के लिए ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट खत्म हो गया है।
लगातार तीन सीजन खेला नॉकआउट
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम काफी दमदार प्रदर्शन करती आई है। कीवी टीम ने पिछले तीन टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार नॉकआउट मुकाबला खेला है। इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2016 में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल तक पहुंची थी। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कीवी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, टीम को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
लगातार दो मुकाबलों में हारी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। लेकिन इस मेगा इवेंट में कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। ग्रुप-सी में शामिल न्यूजीलैंड की टीम को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 86 रनों की बड़ी हार मिली। जबकि दूसरे मुकाबले में कीवी टीम को मेजबान वेस्ट इंडीज ने 13 रनों से मात दी। इस लगातार दो हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद है। अब टीम को अपने आखिरी दो ग्रुप मुकाबले में युगांडा और पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलने हैं।
Created On :   14 Jun 2024 12:13 PM IST