टी-20 वर्ल्ड कप 2024: गुयान के मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड को पहली बार दी मात

गुयान के मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड को पहली बार दी मात
  • गुयान के मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने रचा इतिहास
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड को पहली बार दी मात
  • गुरबाज, राशिद और फारूकी रहे जीत के हीरो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस मेगा इवेंट के पहले ही हफ्ते में एक के बाद एक कई बड़े उलटफेल देखने को मिले हैं। जहां एक दिन पहले यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को हराया। वहीं आज अफगानिस्तान की टीम ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी। अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त थमाई। अफगानिस्तान की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहला मौका है। जब अफगान टीम ने न्यूजीलैंड को इंटरनेशनल क्रिकेट में हराया है।

अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर पहली जीत

गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड को पहली बार मात देकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक चार इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए थे। इस दौरान चारों ही मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस मेगा इवेंट में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पांचवें इंटरनेशनल मैच को अपना नाम कर लिया। जबकि न्यूजीलैंड के लिए यह हार इसलिए भी शर्मनाक है क्योंकि यह उसकी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार है।

गुरबाज, राशिद और फारूकी का कमाल

इस मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 159 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। इस दौरान ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन) और इब्राहिम जादरान (44 रन) ने धमाकेदार पारियां खेली। बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानी गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को महज 75 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही गेंदबाजों ने कीवी टीम के चार-चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत

इस मेगा इवेंट में अफगानिस्तान की टीम बेहद ही शानदार फॉर्म में ननजर आ रही है। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम ने अब तक अपने दोनों ग्रुप मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस दौरान टीम ने अपने पहले मुकाबले में युगांडा को 125 रनों से करारी शिकस्त थमाई थी। जबकि टीम ने न्यूजीलैंड को भी बड़ी मात दी है। लगातार दो मुकाबलों में जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने ग्रुप-सी में टॉप पर मौजूद है। अफगानिस्तान के आखिरी दो ग्रुप मुकाबले पापुआ न्यू गिनी और वेस्ट इंडीज के खिलाफ है। जहां अफगान टीम अपने इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए सुपर-8 में जगह पक्का करना चाहेगी।

Created On :   8 Jun 2024 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story