भारत बनाम श्रीलंका: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चरिथ असलंका होंगे कप्तान

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चरिथ असलंका होंगे कप्तान
  • भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान
  • चरिथ असलंका होंगे टीम के कप्तान
  • 27 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ 27 जुलाई से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। उन्हें वनिंदू हसरंगा की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है।

हाल ही में हुए टी20 वर्ल्डकप में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले 18 जुलाई को बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और और वनडे टीम का ऐलान किया था। टी20 सीरीज खेलने के लिए सोमवार (22 जुलाई) को टीम इंडिया श्रीलंका के कैंडी पहुंच चुकी है।

ऐसा होगा कार्यक्रम

श्रीलंका के दौरे में भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा। तीनों ही मैच पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे।

इसके बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा। तीनों ही मैच कोलंबो में दोपहर 2.30 से शुरू होंगे।

बता दें कि इससे पहले साल 2021 में भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था। उस समय भी टीम ने वहां 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जबकि टी20 सीरीज श्रीलंका ने जीती थी।

श्रीलंका का टी-20 स्क्वॉड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कमिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, महेश थीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।

भारत का टी-20 स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

भारत का वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Created On :   23 July 2024 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story