SRH Vs RR IPL 2025: कप्तानी डेब्यू में रियान पराग करेंगे हैदराबाद से मुकाबला, जानें दोनों टीम्स के शानदार प्लेइंग इलेवन

- राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला
- रियान पराग कर रहे हैं कप्तानी डेब्यू
- ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के दूसरे मैच में टूर्नामेंट के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत पिछली बार की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के साथ करने वाली है। बता दें, राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। जिस वजह से शुरुआत के तीन मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। इसलिए उनकी जगह पर इस बार रियान पराग कमान संभालेंगे।
राजस्थान के बल्लेबाजों की भूमिकाएं
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के अलावा टीम में कोई और खास गेंदबाज नहीं है इसलिए ही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज उनको काफी ज्यादा परेशान कर सकते हैं। राजस्थान के बल्लेबाजों में शिमरॉन हटमायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद और राजस्थान दोनों ही टीम्स के बीच पिछले सीजन दो मैच खेले गए थे। जिसमें सनराइजर्स ने अपनी जीत दर्ज की थी।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पर अब तक आईपीएल के 75 से भी ज्यादा मैच खेले गए हैं। इसमें से कुल 34 मुकाबले वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी चुनी थी, वहीं रन चेज करते हुए 42 मैचों में टीम जीती है। इन आंकड़ों को मद्देनजर रखते हुए मैच का टॉस काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
मौसम रिपोर्ट
इस मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है। मैच के समय हैदराबाद में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं साथ ही हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। अभी भारी बारिश के आसार नहीं जताए गए हैं, जिसकी वजह से मैच आराम से पूरा हो सकता है।
दोनों टीम्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा के नाम शामिल हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी शामिल हैं।
Created On :   23 March 2025 12:10 PM IST