क्रिकेट: विराट कोहली की आलोचना करने पर मिली जान से मारने की धमकी, पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

विराट कोहली की आलोचना करने पर मिली जान से मारने की धमकी, पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
  • विराट की आलोचना करने पर मिली जान से मारने की धमकी
  • कॉमेंटेटर साइमन डूल किया बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा
  • साइमन डूल ने विराट की स्ट्राइक रेट पर उठाया था सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खत्म हो गया है। इस सीजन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि, उन्हें अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर कई बार आलोचनाओं का सामने करना पड़ा। इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और फेमस कॉमेंटेटर साइमन डूल ने भी उनके इंटेंट पर सवाल उठाए थे। अब उन्होंने इस बारे में एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली की आलोचना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं।

जान से मारने की मिली धमकियां

दिनेश कार्तिक से बात करते हुए साइमन डूल ने कहा, "वह इस बारे में चिंता करने के लिए बहुत अच्छा है कि अगर वह आउट हो गया तो क्या होगा। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है, और उसके बारे में मेरी हमेशा यही बात रही है। मैंने विराट कोहली के बारे में हजारों महान बातें कही हैं। लेकिन अगर मैं एक बात कहता हूं जो थोड़ी नेगेटिव हो सकती है या नेगेटिव मानी जा सकती है। मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती हैं।"

साइमन डूल ने आगे कहा, "यह कभी भी व्यक्तिगत नहीं है। हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई है। मैंने टॉस के समय उनका इंटरव्यू लिया है। हमने खेल के बाद भी बात की है। कभी कोई मुद्दा नहीं रहा। यह वही बात है जो मैंने बाबर के बारे में कही थी और खेल के बाद उनसे बात की थी। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि कोच ने भी उनसे यही कही थी।"

विराट कोहली ने जीता ऑरेंज कैप

इस सभी आलोचनाओं के बावजूद विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में लगभग 62 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां निकलीं। इसके अलावा उन्होंने 62 चौके और 38 छक्के भी लगाए। वह सीजन में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि, बाउंड्रीज के मामले में 100 के आंकड़े तक पहुंचने वाले इस सीजन इकलौते बल्लेबाज हैं।

Created On :   30 May 2024 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story